गर्भवती महिलाओं की जांच में कोताही बर्दाश्त नहीं : बृजेश पाठक
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गर्भवती महिलाओं की जांच व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां से शिकायत आएगी, जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच सुविधा को मुकम्मल किया जाएगा। पहली बार अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं की एंटी नेटल चेकअप (एएनसी) जरूर कराया जाए। महिलाओं को यह भी समझाया जाए कि दोबारा अस्पताल आएं तो रिपोर्ट साथ लाएं। क्योंकि कई बार डॉक्टर की सलाह लेने के बाद महिलाएं सीधे घर चली जाती हैं। जांच नहीं कराती हैं। इसलिए महिलाओं को डॉक्टर व कर्मचारी जांच के लिए प्रेरित करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला महिला अस्पताल, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव की सुविधा है। गर्भवती महिलाओं का मुफ्त इलाज होता है। ऐसे में गर्भावस्था में पहली बार अस्पताल आने वाली महिलाएं की खून व रेडियोलॉजी संबंधी जांचें जरूर कराई जाएं, जिससे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हाइपरटेंशन आदि की पहचान की जा सके। प्रदेश 92 अस्पतालों में एसएनसीयू हैं। वहीं 12 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 344 बेड एनआईसीयू की सुविधा हैं। इन अस्पतालों में बाल रोग विशेषज्ञों की अनिवार्य रूप से व्यवस्था रखी जाए।
अपने लोगों के बयानों को नियंत्रित रखे भाजपा : मायावती
लखनऊ। तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा सिंह को पुलिस ने कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वाला बयान देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उनके बयान को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुस्सा जताया था। इधर बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजा सिंह को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। एक ट्वीट में मायावती ने लिखा कि अभी बीजेपी से निलंबित नुपूर शर्मा द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर देशभर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हो पाया है कि एमएलए राजा सिंह ने उसी तरह का उत्तेजनात्मक काम कर दिया। मायावती ने बीजेपी को अपने लोगों को नियंत्रित रखने की नसीहत दी। उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। मायावती ने लिखा कि अभी भाजपा से निलम्बित नुपूर शर्मा द्वारा पैग़म्बर-ए-इस्लाम के विरुद्ध विवादित टिप्पणी पर देश भर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हो पाया है कि बीजेपी के अन्य नेता तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने उसी प्रकार का उत्तेजनात्मक कार्य किया है जो अति-शर्मनाक और घोर निन्दनीय। अपने अगले ट्वीट में बसपा सु्प्रीमो ने लिखा हालांकि तेलंगाना सरकार ने बीजेपी विधायक को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है, किन्तु क्या यह बीजेपी नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह अपने लोगों को संयमित और नियंत्रित रखकर देश में अमन-शान्ति कायम रखने के साथ-साथ विदेशों में भारत की छवि को भी आघात लगने से बचाए।