फिर अपनी ताकत बढ़ाने में जुटी बसपा

मायावती ने बनाई रणनीति,भाई और भतीजे पर जताया भरोसा

हरियाणा विस चुनाव की पूरी कमान आनंद और आकाश को

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बसपा धीरे-धीरे फिर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए जुट गई है। इसी के तहत जहां उसने हरियाण विधान सभा में पूरी ताकत लगा दिया। राज्ये में होने वाले चुनाव में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार और नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी है। वे दोनों वहां पर पूरी पार्टी को प्रचार के साथ अन्य काम भी संभलेंगे।
ये चुनाव उनकी परीक्षा भी होगी। लंबे अर्से के बाद मायावती के भाई आनंद कुमार राजनीति में दोबारा सक्रिय हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनके बेटे आकाश आनंद ने भी लोकसभा चुनाव के बाद फिर से वापसी की है।सूत्रों की मानें तो बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांशीराम के जमाने से चली आ रही इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बसपा की दोस्ती को आगे बढ़ाने का जिम्मा दोनों को सौंपा है।

यही वजह है कि इनेलो के साथ गठबंधन की औपचारिक घोषणा भी आनंद कुमार और आकाश आनंद की मौजूदगी में की गयी। हरियाणा चुनाव में बसपा के 37 प्रत्याशियों के चयन का जिम्मा भी उन्हें ही सौंपा गया है।

संयुक्त रैलियों का खाका तैयार करेंगे आकाश

विधानसभा चुनाव के प्रचार की शुरुआत के बाद मायावती की इनेलो नेताओं के साथ संयुक्त रैलियों का खाका तैयार करने का जिम्मा आकाश आनंद को दिया गया है। यदि आकाश की रणनीति को सफलता मिलती है तो यूपी में उनकी नई सियासी पारी का आगाज हो सकता है।

देवीलाल व कांशीराम में थी दोस्ती

हरियाणा में बसपा के संस्थापक कांशीराम की चौधरी देवीलाल से मित्रता रही है। पहले भी दोनों दल गठबंधन करके चुनाव लड़ चुके हैं। लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद बसपा को हरियाणा चुनाव से खासी उम्मीदें हैं। जानकारों की मानें तो मायावती ने इसी वजह से आनंद कुमार और आकाश को हरियाणा चुनाव की कमान सौंपी है ताकि दोनों की सियासी जमीन को मजबूत किया जा सके।

Related Articles

Back to top button