BSP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, रायबरेली से इन्हें बनाया उम्मीदवार
लखनऊ। लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज है। राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशियो की घोषणा का सिलसिला अभी भी जारी है। इस बीच मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने रायबरेली संसदीय सीट के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बसपा ने ठाकुर प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है। ठाकुर प्रसाद दो बार यहां से विधानसभा का चुनाव लड़े हैं, लेकिन हार गए थे। 2024 में वह सांसद बनने के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं।
कांग्रेस-BJP के उम्मीदवारों का अभी भी इंतजार
इस बार बसपा ने ठाकुर प्रसाद पर एक बार फिर विश्वास जताया है। बसपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार है। इससे पहले विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन हार गए थे। अबकी बार लोकसभा से टिकट मिला है। रायबरेली सीट से बसपा ने सबसे पहले प्रत्याशी घोषित किया है। अब भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार है।
अंबेडकरनगर और बहराइच में भी घोषित किए उम्मीदवार
रायबरेली के अलावा बसपा ने अंबेडकरनगर सीट पर कमर हयात अंसारी और बहराइच सीट पर बृजेश कुमार सोनकर को उम्मीदवार बनाया गया है।