बसपा सुप्रीमो मायावती ने मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
4PM न्यूज़ नेटवर्क: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती के जन्मदिन पर उनके भतीजे ईशान आनंद की मौजूदगी ने राजनीतिक सरगर्मियां तेज कर दी हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 2027 में मायावती उन्हें राजनीति में उतार सकती हैं। मायावती ने आज (16 जनवरी) मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पार्टी व मूवमेंट के हित में दिए गए कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही आगामी कार्यों के लिए दिशा-निर्देश दिए। आपको बता दें कि बैठक में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, सभी जिलाध्यक्षों और अन्य जिम्मेदार लोग भी मौजूद रहे।
महत्वपूर्ण बिंदु
- मायावती, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दे सकती हैं।
- कुछ वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए जाने की जिम्मेदारी भी सौंप सकती हैं।