चोट से वापसी के बाद तीनों प्रारूपों में घातक हुए बुमराह

  • भारतीय स्टार से खौफ में आए कंगारू , ऑस्ट्रेलिया में हर तरफ हो रही चर्चा 

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
एडिलेड। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रन से जीत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा जसप्रीत बुमराह की हो रही है। पर्थ में बुमराह ने फ्रंट से लीड करते हुए आठ विकेट लिए। बता दें बुमराह ने 2016 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और सितंबर 2022 तक वह अपने अनोखे गेंदबाजी एक्शन और अपने सटीक यॉर्कर की वजह से नाम कमाया। फिर 2022 में जब उन्हें बेक स्ट्रेस फ्रैक्चर से गुजरना पड़ा।
यह एक ऐसी चोट थी जब कई पूर्व क्रिकेटर्स, क्रिकेट पंडितों और फैंस ने कहा कि बुमराह का करियर समाप्त हो चुका है और वह वापसी नहीं कर पाएंगे। लेकिन उनका दृढ़ संकल्प 10 महीने बाद काम आया, जब अगस्त 2023 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। इसके बाद से बुमराह ने पीछे मुडक़र नहीं देखा है। बुमराह का अब तीनों प्रारूपों में स्ट्राइक रेट 26.3 का है और इकोनॉमी 3.52 का है। यानी वह हर 26 गेंद में विकेट चटका रहे हैं। जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड में छह दिसंबर से होने वाले गुलाबी गेंद के टेस्ट में इस गेंदबाज की काट ढूंढने में लगी है। एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम, वहां की मीडिया और दिग्गजों में सिर्फ बुमराह के नाम की चर्चा है। एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को एडिलेड में इस तूफान का सामना करने की सलाह दी है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद खतरनाक रहे हैं। एलेक्स कैरी ने कहा, वह शानदार गेंदबाज हैं। वहीं एलियेस्टर कुक भी बुमराह के कद्रदानों में शामिल हो गए हैं।

मुश्किल हुई कीवी टीम की डब्ल्यूटीसी फाइनल की राह

दुबई। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की दौड़ रोचक हो गई है क्योंकि आईसीसी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों पर कार्रवाई करते हुए उनके डब्ल्यूटीसी अंक काट लिए हैं। आईसीसी ने यह फैसला दोनों टीमों के बीच क्राइस्टचर्च में हुए पहले टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति के चलते लिया है। दोनों टीमों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना और डब्ल्यूटीसी के तीन अंक काटे गए हैं। न्यूजीलैंड के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि वह इस कारण डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई है। न्यूजीलैंड के अब 47.92 प्रतिशत अंक हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो मुकाबलों में जीत के बावजूद अपने अंकों को अधिकतम 55.36 प्रतिशत कर सकता है।

Related Articles

Back to top button