CA फाइनल एग्जाम का शेड्यूल जारी, 3 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं

4PM न्यूज़ नेटवर्क: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) एग्जाम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ICAI ने सीए मई 2025 सेशन परीक्षा की डेट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार मई सेशन के लिए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 15 मई से 21 मई के बीच किया जाएगा। वहीं CA इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 3 मई से 14 मई के बीच होंगी। सीए फाइनल का एग्जाम 2 मई से 13 मई के बीच आयोजित किया जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीए फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन 15, 17,19 और 21 मई 2025 को किया जाएगा। इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 5 और 7 मई को और ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 14 मई को होंगी। मई सेशन के लिए सीए फाइनल ग्रुप की परीक्षा 2,4 और 6 मई को, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षा 8,10 और 13 मई को होगी।

सूत्रों के मुताबिक सीए मई 2025 परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेगी। वहीं 17 मार्च तक कैंडिडेट 600 रुपए लेट फीस जमा कर परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ICAI के अनुसार फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों को अंग्रेजी या हिंदी माध्यम चुनने की अनुमति होगी।

ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें ICAI सीए एग्जाम फॉर्म मई 2025 भरना होगा। ये फॉर्म ऑनलाइन वेबसाइट ICAI SSP पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे। आप अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित सीए कोर्स की परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सबसे पहले ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाएं
  • अब सीए मई 2025 एग्जाम लिंक पर क्लिक करें।
  • एग्जाम शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।

 

Related Articles

Back to top button