यूपी में सातवें और अंतिम चरण के लिए प्रचार आज थम जाएगा, 7 मार्च को होगा मतदान

Campaigning for the seventh and final phase in UP will end today, voting will be held on March 7

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चुनावी रण का अब अंतिम चरण का मतदान बचा है। शनिवार को सातवें चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इस बीच सभी सियासी दल पूरे जोर शोर से प्रचार में जुटी हैं। सभी दलों के नेता पूर्वांचल में डेरा डाले हुए हैं।

वहीं सीएम योगी सोनभद्र, भदोही और आजमगढ़ में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आजमगढ़, मिर्जापुर और जौनपुर में रैली करेंगे। बता दें कि चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की 54 सीटों में से चकिया, राबर्ट्सगंज व दुद्दी पर शाम 4 बजे और बाकी 51 सीटों पर शाम 6 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा।

सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को वोटिंग होगी। वहीं आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button