लखनऊ में अभ्यर्थियों ने किया UPSSSC ऑफिस का घेराव

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पीईटी 2021 में आरटीआई अनुदेशक की भर्ती का परिणाम न घोषित होने से आक्रोशित अभ्यार्थियों ने मंगलवार (25 March) को सुबह लखनऊ स्थित UPSSSC कार्यालय का घेराव किया। इसके साथ ही अभ्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया। जल्द ही परिणाम घोषित करने की मांग की।

बताया जा रहा है कि पीईटी 2021 में आरटीआई अनुदेशक की भर्ती निकली थी, जिसमें 2406 पदों पर भर्ती होनी थी। इसके बाद परीक्षा संपन्न होने और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बावजूद अभी तक परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इस मामले में 150 से ज्यादा अभ्यर्थी विभूतिखंड के पीआईसी-यूपी भवन स्थित यूपीएसएसएससी के कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बन मौके पर तैनात किया गया है। अधिकारी लगातार प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से बात करके उन्हें शांत करने का प्रयास कर रहे हैं और जल्द ही इसका समाधान करने का आश्वासन दे रहा है।

आपको बता दें कि प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा संपन्न हो गई है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया है, लेकिन इसके बाद भी परिणाम नहीं घोषित किया जा रहा है। इस मामले में अधिकारी अभ्यर्थियों से बात करके उन्हें शांत करने का प्रयास कर रहे हैं और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि PET 2021 में 2406 पदों पर RTI अनुदेशक की पदों पर भर्ती निकली थी।
  • परीक्षा कब का संपन्न हो गई है, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया है।
  • इसके बाद भी आज तक परिणाम नहीं घोषित किया जा रहा है।
  • हर बार यह कह दिया जाता है कि जल्द से जल्द रिजल्ट घोषित होगा।

 

https://www.youtube.com/watch?v=kPYbEVJtah8

Related Articles

Back to top button