लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर पर दस्तक दी सीबीआई ने

पटना/दिल्ली। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम आज मीसा भारती के दिल्ली आवास पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इसी मामले में लालू प्रसाद यादव से भी सीबीआई के अधिकारी आज ही पूछताछ करेंगे।
इस बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सीबीआई की कार्रवाई उनके परिवार द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का लगातार किये जा रहे विरोध का नतीजा है। उन्होंने कहा, यह जाहिर है कि जांच एजेंसियां भाजपा के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उन लोगों की मदद कर रही है जो उस पार्टी (भाजपा) के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि तत्कालीन रेल मंत्री के तौर पर किसी लाभ के एवज में नौकरी देने की उनके पिता के पास कोई शक्तियां नहीं थीं।
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) जैसे अन्य विपक्षी दलों ने भी सीबीआई की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने एक ट्वीट में कहा,जो विपक्षी नेता भाजपा के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ईडी-सीबीआई के जरिये प्रताडि़त किया जा रहा है। आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है। लालू प्रसाद जी व उनके परिवार को वर्षों से प्रताडि़त किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं। भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।
मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को गिफ्ट में जमीन देकर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर ग्रुप-डी की नौकरी दिए जाने से संबंधित है। सीबीआई की प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित रेलवे के विभिन्न जोन में 2004-2009 के दौरान ग्रुप-डी पदों पर नियुक्त किया गया और इसके बदले में उन लोगों ने या उनके परिवार के सदस्यों ने प्रसाद और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर अपनी जमीन दी। बाद में इस कंपनी का स्वामित्व प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने अपने हाथ में ले लिया था।

Related Articles

Back to top button