30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, इस बार सर्वार्थ सिद्धि का योग 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है,चैत्र नवरात्रि पर इस बार सर्वार्थ सिद्धि योग, लक्ष्मी नारायण योग, ऐंद्र योग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। नवरात्रि के 9 दिनों में पूरे परिवार के साथ मां दुर्गा के 9 अलग अलग स्वरूपों का पूजन किया जाता है लेकिन इस बार यह स्थिति नहीं बन रही है। आपको बता दें कि 30 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि में इस बार 9 नहीं बल्कि 8 दिन की पूजा की जाएगी।

30 मार्च 2025 को मां दुर्गा के पहले स्वरूप शैलपुत्री का पूजन किया जाएगा और घटस्थापना भी किया जाएगा। लेकिन इस बार द्वितीया और तृतीया तिथि एक ही दिन यानी 31 मार्च को ही है, जिसकी वजह से तृतीया तिथि का क्षय हो गया है। इस वजह से चैत्र नवरात्रि 2025 में 8 दिन ही मां दुर्गा का पूजन किया जाएगा।

30 मार्च 2025 का शुभ मुहूर्त

  • चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि- 30 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगी
  • इन्द्र योग- 30 मार्च 2025 को शाम 5 बजकर 54 मिनट तक
  • रेवती नक्षत्र- 30 मार्च 2025 को शाम 4 बजकर 35 मिनट तक

 

https://www.youtube.com/watch?v=LKgCyDswjDo

Related Articles

Back to top button