आवारा कुत्तों को लेकर कीर्ति ने पीएम से की मुलाकात

- कांग्रेस सांसद बोले- देश में आवारा कुत्तों की संख्या साढ़े 6 करोड़ से भी अधिक
- शशि थरूर के बाद दूसरे बड़े नेता कीर्ति चिदंबरम बीजेपी के टच में
- इस समस्या पर योजना बना कर काम करने की दी सलाह
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने देश में बढ़ रही आवारा कुत्तों की समस्या और उससे उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंताओं के बारे में जानकारी दी। कार्ति चिदंबरम ने इस मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा आज संसद भवन स्थित उनके कार्यालय में प्रधानमंत्री से मुलाकात की और आवारा कुत्तों से उत्पन्न स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी बढ़ती चिंताओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया।
देश में आवारा कुत्तों की संख्या विश्व में सबसे अधिक है। यहां 6.2 करोड़ से अधिक आवारा कुत्ते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि एक राष्ट्रीय कार्य बल की स्थापना की जाए जो इस समस्या का समग्र मानवीय और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से समाधान निकाले। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय निकायों के साथ मिलकर काम करने की भी बात की। इसके अलावा उन्होंने आवारा कुत्तों के लिए समर्पित आश्रय गृहों के निर्माण और इस चुनौती का समाधान करने के लिए एक दीर्घकालिक योजना तैयार करने का सुझाव भी दिया।
भारत में हैं रेबीज के सबसे ज्यादा मामले
कांग्रेस नेता ने बताया कि देश में रेबीज का प्रकोप भी गंभीर है। दुनिया भर में होने वाली रेबीज संबंधित मौतों में 36 प्रतिशत भारत में होती हैं। पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) नियम 2023 को लागू किए जाने के बावजूद इसका प्रभावी तरीके से पालन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा मैंने प्रधानमंत्री के सामने इस समस्या को उठाया और बताया कि मौजूदा व्यवस्था अपर्याप्त है। स्थानीय निकायों के पास इस मुद्दे का समाधान करने के लिए आवश्यक संसाधन धन और तकनीकी समर्थन की भारी कमी है। यह स्पष्ट है कि इस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है।