चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज से आगाज, इन दोनों टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

4PM न्यूज़ नेटवर्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बज चुका है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज से आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम काफी पहले ही पाकिस्तान पहुंच चुकी थी, जहां उसने पाकिस्तान और साउ​थ अफ्रीका से एक सीरीज भी खेली है। यानी दोनों ही टीमों को एक दूसरे की ताकत और कमजोरी का अंदाजा है। ऐसे में यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। वहीं टीम इंडिया 20 फरवरी को टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी। बता दें कि आठ टीमों के बीच यह टूर्नामेंट खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी। टूर्नामेंट की मेजबानी भले ही पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी। अगर भारत फाइनल में प्रवेश करता है तो फिर खिताबी मैच भी दुबई में ही खेला जाएगा।

आज का मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इससे ठीक आधे घंटे पहले यानी दो बजे टॉस होगा। पाकिस्तान का समय भारत से कुछ अलग होता है, इसलिए हम आपको भारत का समय बता रहे हैं, इसका ख्याल रखिएगा। बात अगर मैच को लाइव देखने की है तो आप इसे अपनी टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। लेकिन अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जियो हॉट स्टार पर जाना होगा। ऐसे में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच आप मोबाइल पर जियोहॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच भी आप जियोहॉटस्टार फ्री में देख सकेंगे।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11

  • डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​केन विलियमसन, डेरिल मिशेल,
  • टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान),
  • माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, जैकब डफी, विलियम ओ’रुरके।

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

  •  मोहम्मद रिजवान (कप्तान) (विकेट कीपर), फखर जमां, बाबर आजम,
  • सऊद शकील, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर,
  • शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन

Related Articles

Back to top button