UP News : कारीगर की गलती से पटाखा फैक्टरी में विस्फोट,चंद मिनट में उड़ा गोदाम

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में एक भीषण हादसा हो गया..पूरा मामला गोसाईगंज क्षेत्र के जौखंडी गांव की है..जंहा पलक झपकते ही पूरा गोदाम सत्यानाश हे गया...विस्फोट इतना भयानक था कि वंहा पर काम कर रहे मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में एक भीषण हादसा हो गया..पूरा मामला गोसाईगंज क्षेत्र के जौखंडी गांव की है..जंहा पलक झपकते ही पूरा गोदाम सत्यानाश हे गया…विस्फोट इतना भयानक था कि वंहा पर काम कर रहे मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए…

मिलीजानकारी के मुताबिक आपको बता दें,कि मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया…मौके पर पहुंचे लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया हैं…जंहा उनका इलाज चल रहा हैं…सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली।आगे की कार्रवाई की जा रही हैं..यहां गांव के बाहर बने पटाखा गोदाम में दोपहर करीब 12.30 बजे गांव निवासी सलमान पटाखा बना रहा था। इसी बीच गलती से एक पटाखा हाथ से नीचे गिर गया।और इतना भयानक हादसा हो गया…यह गोदाम किसी फिल्म के सीन की तरह उड़ गया.. धमाके की गूंज गांव तक पहुंची। आवाज सुन लोग मौके की तरफ भागे।

आपको बता दें,कि गांव वाले गोदाम में पहुंचे तो उन्हें एक मजदूर की आवाज सुनाई दी..जिसका नाम सलमान था..वंहा पर पहुंचे लोगों ने बमुश्किल सलमान को बाहर निकाला…इस हादसे में सलमान का एक पैर टूट गया हैं…उसका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं… सूचना पर दमकल कर्मी और पुलिस पहुंच गई। इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि सलमान का इलाज चल रहा है। पटाखा गोदाम सलमान के भाई निसार का था। उनके पास लाइसेंस है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button