कोर्ट को आधुनिक करने के प्रयास में आई तेजी : चंद्रचूड़
- न्यायालय में आने वाले लोगों को न्याय देना हमारी प्राथमिकता हो
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि आने वाले सालों में न्यायपालिका में भी आधुनिकता देखने को मिलेगी, इस पर काम भी हो रहा है। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए न्यायपालिका को आधुनिक बनाना है। डीवाई चंद्रचूड़ से जब पूछा गया कि अपने इकोनॉमिक्स में पढ़ाई की और फिर सीजेआई के पद तक पहुंचने पर कैसा लगता है?
इस पर सीजआई ने कहा, यह जस्टिस ईएस वेंकटरमैया (भारत के 19वें मुख्य न्यायाधीश) को मेरा यूनीक ट्रिब्यूट है। वह सुप्रीम कोर्ट के स्कॉलर जज रहे थे,ईएस वेंकटरमैया की स्मृति में इस व्याख्यान में लेक्चर देकर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बता दें कि मुख्य न्यायाधीश, भारत के 19वें मुख्य न्यायाधीश ईएस वेंकटरमैया की स्मृति में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में एक व्याख्यान में शामिल हुए थे।