खरमास के बाद जदयू में होगी टूट: चिराग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली/पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने कहा कि खरमास खत्म होते ही जेडीयू में बड़ी टूट होगी। चिराग पासवान ने अपने बयान में यह भी कहा कि जेडीयू के कई नेता मेरे संपर्क में हैं.। कुछ नेता बीजेपी के संपर्क में हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस डोनेट फॉर देश के नाम से जो अभियान चला रही है उस पर चिराग पासवान ने सवाल उठाए. चिराग पासवान ने इसको लेकर कहा कि अपने निजी काम के लिए और चुनाव लडऩे के लिए जो पैसे जुटाए जा रहे हैं उसके लिए देश के नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता। बता दें कि चिराग पासवान ने सीएम नीतीश की पार्टी में टूट का यह दावा कोई पहली बार नहीं किया है। इसके पहले भी वो इस तरह की बात कई बार कह चुके हैं, अभी पिछले ही महीने नवंबर में चिराग पासवान ने यही बात कही थी। चिराग ने कहा था कि खरमास के बाद जेडीयू में बड़ी टूट होगी। कोई नाम लेने वाला नहीं बचेगा। एक बार फिर चिराग ने इस तरह के बयान को दोहराया है।

Related Articles

Back to top button