हवाई अड्डों पर कोहराम, हजारों यात्री परेशान
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किया हल्ला बोल, नेता प्रतिपक्ष बोले - सरकार के एकाधिकार मॉडल ने मचाई तबाही, तत्काल टिकट का रेट छूने लगा आसमान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पूरे देश मे हवाई अड्डों पर अफरातफरी मची हुई सरकार की गलनीतियों का खामियाजा यात्री भुगत रहे हैं। बंबई, दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के हवाईअड्डें पर सैकड़ों यात्री फंसे हुए है। इनमे बीमार,बुजुर्ग व बच्चें भारी संख्या में परेशान हो रहें हैं। इन सबके बीच सियासत भी प्रारंभ हो गई है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में परिचालन संबंधी व्यवधान को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इंडिगो की विफलता इस सरकार के ‘एकाधिकार मॉडल’ का नतीजा है। इंडिगो की 550 से अधिक घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द कर दिया गया है जबकि कई उड़ानें देर से रवाना होने से हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने स्थिति की समीक्षा की है और एयरपोर्ट्स को फंसे हुए यात्रियों को हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है।

मोदी सरकार की नीतियों का परिणाम है यह पेरशानी: राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंडिगो में बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने और देरी को सरकार की नीतियां का परिणाम करार दिया है, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। इंडिगो की यह समस्या चालक दल की किल्लत और नए एफडीटीएल नियमों के कारण उत्पन्न हुई है, जिसे सरकार की एकाधिकार को बढ़ावा देने वाली नीतियों का असर माना जा रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, इंडिगो की विफलता इस सरकार के ‘एकाधिकार मॉडल’ का नतीजा है। एक बार फिर इसकी कीमत आम भारतीयों को देरी, उड़ानें रद्द होने और लाचारी के रूप में चुकानी पड़ी है। उन्होंने दावा किया कि भारत हर क्षेत्र में निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा का हकदार है, मैच फिक्सिंग के एकाधिकार का नहीं है। इंडिगो हाल के दिनों में चालक दल की भारी किल्लत का सामना कर रही है।
एफडीटीएल नियम लागू होने के बाद आई दिक्कत
दरअसल उड़ान ड्यूटी की सीमा तय करने वाले नए एफडीटीएल नियम लागू होने के बाद से ही एयरलाइन चालक दल की संख्या में कमी का सामना कर रही है। नए नियमों के तहत पायलट के लिए साप्ताहिक विश्राम का समय बढ़ाया गया है और रात में विमानों के उतरने की संख्या सीमित की गई है ताकि उड़ान सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।
और भी रुकावटें आने की संभावना
इंडिगो ने बताया है कि अगले 2-3 दिनों में कई और उड़ानें रद्द की जाएंगी क्योंकि एयरलाइन अपने शेड्यूल को स्थिर करने की कोशिश कर रही है। इस खुलासे के बाद, डीजीसीए ने एयरलाइन के प्रति सख्त रुख अपनाया है। इंडिगो ने कहा कि वह रोज़ाना होने वाली ऑपरेशनल दिक्कतों को कुछ हद तक मैनेज करने में मदद करने के लिए 8 दिसंबर से उड़ानों की संख्या कम कर देगी।
डीजीसीए रख रही है नजर
नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) पिछले कुछ दिनों से इंडिगो की उड़ान बाधाओं से संबंधित स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। इंडिगो ने बृहस्पतिवार को विमानन नियामक डीजीसीए को बताया कि उड़ान संचालन 10 फरवरी, 2026 तक पूरी तरह से स्थिर होने की उम्मीद है। समस्या को ठीक करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे एविएशन रेगुलेटरी बॉडी को एयरलाइन ने भरोसा दिलाया है कि इस समस्या को ठीक करने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। सेफ्टी मार्जिन बनाए रखते हुए यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए, इंडिगो ने 10 फरवरी 2026 तक ्र320 ऑपरेशंस के लिए कुछ एफडीटीएल प्रोविजंस से ऑपरेशनल बदलाव/छूट का अनुरोध किया है। इंडिगो ने डीजीसीए को भरोसा दिलाया है कि सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और 10 फरवरी 2026 तक नॉर्मल और स्टेबल ऑपरेशन पूरी तरह से बहाल हो जाएंगे।
इंडिगो ने शुक्रवार को 400 से अधिक उड़ानें रद्द कीं
इसी बीच इंडिगो ने शुक्रवार को 400 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं और विभिन्न हवाई अड्डों पर बड़ी संख्या में उड़ानों में विलंब हुआ। सूत्रों ने यह जानकारी दी। उड़ानों में लंबे समय तक देरी के कारण हवाई अड्डों पर सैकड़ों यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर प्रस्थान और आगमन सहित 220 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद हवाई अड्डे पर 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। अन्य हवाई अड्डों पर भी उड़ानें रद्द की गईं और कई उड़ानों में विलंब हुआ। महाराष्ट्र के एयरपोर्ट पर भी इंडिगो को ऑपरेशनल चुनौतियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को रात 12 बजे से सुबह 8 बजे के बीच, 16 आने वाली और 16 जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिनमें से ज़्यादातर पुणे और मुंबई की थीं। अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी इंडिगो के ऑपरेशन प्रभावित हुए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय को बंद क र देना चाहिए : प्रियंका चतुर्वेदी
शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इंडिगो की रिकॉर्ड उड़ान रद्दीकरण को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, नागरिक उड्डयन मंत्रालय की प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यात्रियों की समस्याओं का समाधान न होने पर मंत्रालय को बंद कर देना चाहिए। वे इस बात पर ज़ोर देती हैं कि डीजीसीए एयरलाइंस को नियंत्रित करने के बजाय उनकी सेवा कर रहा है, जबकि 500 से अधिक उड़ानें रद्द होने से यात्री फंसे हुए हैं और उन्हें संचार और अन्य सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को इंडिगो द्वारा कई हवाई अड्डों से रिकॉर्ड उड़ानें रद्द करने के बाद सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि अगर नागरिक उड्डयन मंत्रालय यात्रियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है तो उसे चलाने का कोई मतलब नहीं है। चतुर्वेदी ने दावा किया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने यात्रियों को दरकिनार कर दिया है और एयरलाइन को नियंत्रित करने के बजाय उसकी सेवा कर रहा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने ने कहा कि मैंने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव प्रस्तुत किया है। मुझे उम्मीद थी कि नागरिक उड्डयन मंत्री कल ही संसद में जानकारी देंगे, लेकिन दुर्भाग्य से कल ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने देर रात बैठक की और कुछ निर्देश जारी किए, लेकिन अगर इतनी सारी उड़ानें अभी भी रद्द हो रही हैं तो निर्देशों का क्या मतलब है? अगर आप बढ़ते हवाई किराए और यात्रियों की शिकायतों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, तो नागरिक उड्डयन मंत्रालय को बंद कर दीजिए।
दिल्ली में प्रदूषण पर रार बीजद का बीजेपी पर वार
सांसद सुलता देव ने सरकार पर किया तीखा तंज
400 पार का नारा सफल एक्यूआई 400 पार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बीजू जनता दल (बीजद) की राज्यसभा सांसद सुलता देव ने देश भर में, खासकर दिल्ली-एनसीआर में, बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उनका 400 पार का नारा अब पूरा हो गया है, क्योंकि हाल के दिनों में राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 को पार कर गया है। बीजद नेता ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण का स्तर बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और आम जनता पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है।
राज्यसभा सत्र के दौरान बोलते हुए, देव ने कहा कि बिगड़ते वायु प्रदूषण ने लोगों को सांस लेने में तकलीफ की ओर धकेल दिया है, और अस्थमा जैसी फेफड़ों की बीमारियाँ आम होती जा रही हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जहाँ देश भर में प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है, वहीं दिल्ली-एनसीआर में स्थिति संकट के बिंदु पर पहुँच गई है। उन्होंने हाल के दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु गुणवत्ता सूचकांक -एक्यूआई का हवाला देते हुए कहा कि वायु प्रदूषण के कारण कई बच्चे, वरिष्ठ नागरिक और आम लोग अस्थमा जैसी फेफड़ों की बीमारियों से पीडि़त होते हैं। अगर आप देखें, तो वायु प्रदूषण हर दिन बढ़ रहा है और दिल्ली-एनसीआर में स्थिति और भी बदतर होती जा रही है। 400 पार का नारा सफल होया है दिल्ली में 400 तक पहुँच गया है और दिल्ली में वायु प्रदूषण भी 400 तक पहुँच गया है। देव ने यह भी बताया कि ओडिशा के हज़ारों लोगों सहित पूरे भारत में करोड़ों लोग लंबे समय तक ज़हरीली हवा के संपर्क में रहने से प्रभावित हैं। उन्होंने उस विकास मॉडल पर सवाल उठाया जिसमें पेड़ों को काटना अ ौर पर्यावरण को नुकसान पहुँचाना शामिल है। उन्होंने पूछा कि औद्योगीकरण के लिए पेड़ों को काटने की कोई ज़रूरत नहीं है। क्या हम ऐसा विकास चाहते हैं? बीजद सांसद ने अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा, मैं अध्यक्ष महोदय से आग्रह करती हूँ कि पराली जलाना बंद किया जाना चाहिए। हमें यह सोचने की ज़रूरत है कि औद्योगिक प्रदूषण का प्रबंधन कैसे किया जाए और हम स्वच्छ हवा कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
तेजस्वी यादव की यूरोप यात्रा पर मचा घमासान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज (शुक्रवार) 5वां और अंतिम दिन है। पहले दिन तेजस्वी यादव विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव पर शामिल हुए, लेकिन इसके बाद वे अन्य सत्र पर मौजूद नहीं रहे। चर्चा हो रही है कि तेजस्वी यादव यूरोप गए हैं। इस पर एनडीए के नेता लगातार उनकी गैरहाजिरी पर सवाल उठा रहे हैं।
अब शुक्रवार को जेडीयू एमएससी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। नीरज कुमार ने कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब हैं। विपक्ष टुअर हो गया है, जानकारी मिल रही है कि वह परिवार के साथ यूरोप गए हैं, जबकि उनके पिता बीमार हैं, नीरज कुमार ने कहा कि ऐसी चर्चा है कि हिस्ट्रीशीटर रमीज भी उनके साथ गया है। मेरा सवाल है कि जब रमीज गया है तो क्या अदालत से आपने अनुमति ली है? जेडीयू नेता ने बड़ी मांग करते हुए कहा कि अगर लिया है तो उसकी कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर करिए।
हिस्ट्रीशीटर रमीज भी साथ में : नीरज कुमार
े नीरज कुमार ने कहा कि हमने जानकारी ली है कि रमीज हिस्ट्रीशीटर है। उस पर 11 मामले दर्ज हैं। कहा जाता है कि संगत से गुण होत हैं संगत से गुण जात। तेजस्वी यादव के शीतकालीन सत्र से गायब रहने पर बीजेपी और लोजपा (रामविलास) के नेता भी सवाल उठा चुके हैं। अब नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ-साथ उनके सहयोगी रमीज के साथ यूरोप जाने पर सवाल उठाया है.।
रेपो रेट घटा, लोन सस्ते होंगे आरबीआई ने किया ऐलान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की अपनी पांचवीं मौद्रिक नीति बैठक (एमपीसी) के नतीजों का एलान कर दिया है। गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को न केवल रेपो रेट में कटौती कर कर्जदारों को राहत देने की खबर दी, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक बेहद शानदार तस्वीर भी पेश की है।
केंद्रीय बैंक के मुखिया मल्होत्रा मौजूदा स्थिति को गोल्डीलॉक्स काल बताया है। अर्थशास्त्र की भाषा में यह वह स्थिति होती है जब इकोनॉमी में न तो बहुत ज्यादा तेजी होती है और न ही बहुत अधिक मंदी, बल्कि सब कुछ बिल्कुल सही संतुलन में होता है। गवर्नर को उम्मीद है कि रेपो रेट में किए गए बदलाव का असर लंबी अवधि की ब्याज दरों पर भी पड़ेगा। आसान शब्दों में कहें तो, आरबीआई द्वारा सस्ता किए गए कर्ज का फायदा बैंक अब होम लोन या बिजनेस लोन की ब्याज दरें घटाकर ग्राहकों को दे सकते हैं।
धनबाद में गैस रिसाव से दो की मौत
छह हजार लोग खतरे में दहशत से परिवारों का पलायन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
धनबाद/रांची। धनबाद जिले के केंदुआडीह खनन एरिया में जहरीली गैस का खतरनाक संकट गहराता जा रहा है। इलाके के तीन स्थानों जीएम बंगाल के पास, नया डेरा नंबर-1 गेट और केंदुआ नंबर-5 से लगातार गैस का रिसाव हो रहा है, जिससे छह हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं। रात के समय रिसाव बढऩे से दहशत फैल गई है।
अब तक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग सिरदर्द, घबराहट और बेचैनी की शिकायत के बाद अस्पतालों में भर्ती हैं। हालात बिगडऩे पर कई परिवार सुरक्षित जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं। बीसीसीएल के सीओ विकास आनंद ने बताया कि गैस रोकने के लिए तकनीकी प्रयास जारी हैं और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि रिसाव की तीव्रता पहले की तुलना में कम हुई है।
धनबाद के डीसी आदित्य रंजन ने कहा कि वैज्ञानिक टीम गैस की प्रकृति जांच रही है। रिसाव वाले क्षेत्रों में मिट्टी भराई का काम चल रहा है और माइकिंग के जरिए लोगों को घर खाली करने की अपील की जा रही है। फिलहाल प्रभावित परिवारों को ओल्ड बंगला परिसर में रखा गया है और तीन एंबुलेंस स्टैंडबाय में तैनात हैं। डीसी ने पुष्टि की कि कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव हो रहा है।
इधर, ग्रामीणों ने बीसीसीएल पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जमीन के नीचे वर्षों से धधकती आग के बावजूद समय रहते कदम नहीं उठाए गए। ग्रामीणों ने स्थायी पुनर्वास और रोजगार की मांग की है।



