क्‍लैट के लिये ऑनलाइन एप्‍ल‍िकेशन 1 जनवरी से शुरू, चेक करें

Online application for CLAT starts from January 1, check

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। CLAT 2022 एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्‍ध होगा। विंडो ओपन होने के बाद क्‍लैट 2022 एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म का लिंक एक्‍ट‍िवेट हो जाएगा। जो उम्‍मीदवार, 12वीं पास कर चुके हैं या बोर्ड परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, वह क्‍लैट यूजी (CLAT UG) का फॉर्म भरने के लिये योग्‍य होंगे और जिन छात्रों ने LLB पूरी कर ली है या फाइनल ईयर में हैं। वह CLAT LLM के लिये आवेदन कर सकते हैं।

CLAT UG के लिये 12वीं में कम से कम 45 फीसदी अंक जरूरी है। वहीं CLAT PG के लिये उन उम्‍मीदवारों को योग्‍य माना जाएगा। जिन्‍होंने 50 अंक के साथ एलएलबी पास की है। हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्‍मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार इसमें छूट प्राप्‍त होगी।

क्‍लैट 2022 काउंसलिंग फीस (CLAT counselling fees) घटाकर 50 हजार से 30 हजार कर दिया गया है। आरक्ष‍ित श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिये काउंसलिंग फीस 20,000 होगी। ऑफिशियल स्‍टेटमेंट में कहा गया है कि CLAT-2022 का आयोजन 8 मई 2023 को होगा। वहीं CLAT-2023 का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को होगा, इसलिये साल 2022 में दो क्‍लैट परीक्षा होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button