लखनऊ में नए साल के जश्न के पहले पुलिस एक्टिव, डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ चेकिंग अभियान शुरू
4PM न्यूज नेटवर्क: राजधानी लखनऊ में नव वर्ष को लेकर पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। सड़क से लेकर होटलों पर पुलिस चेकिंग कर रही है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की लगातार कोशिश कर रही है। इसके साथ ही लखनऊ के होटलों पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान (checking campaign) चलाया गया, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के मद्देनजर बम स्कॉयड दस्ता के साथ लखनऊ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाई और लगातार जांच भी कर रही है। लखनऊ के होटल ताज, रेनेसां समेत अन्य बड़ी जगहों पर भी चेकिंग की गई, आपको बता दें कि गोमती नगर पुलिस टीम ने सुबह से ही नये साल को लेकर अभियान शुरू कर दिया है।