छावला गैंगरेप केस में सुप्रीम कोर्ट से पीड़ित परिवार की गुहार
Chhawla gangrape victim family from Supreme Court

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। छावला गैंगरेप केस में पीड़ित परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की है। परिवार वालों ने अपनी याचिका में शीर्ष अदालत से अपील की है कि वो दोषियों को बरी करने के अपने फैसले पर दोबारा से विचार करे। पुनर्विचार याचिका में कहा गया है कि जिन सबूतों के आधार पर दोषियों को हाईकोर्ट और निचली अदालत ने सजा दी थी, उन सबूतों पर सुप्रीम कोर्ट ने ठीक से ध्यान नहीं दिया। वहीँ अब शीर्ष अदालत से इस मामले में पीड़ित के परिवार को इंसाफ की उम्मीद है। बता दें दोषियों को हाईकोर्ट और निचली अदालत से मौत की सजा मिली थी।