मुख्य सचिव मामले की जांच सीबीआई से हो: आतिशी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब उन पर भ्रष्टाचार के मामले में शामिल होने का एक और आरोप लगा है, नरेश कुमार पर लग रहे इन आरोपों को लेकर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि इस मामले को भी जांच के लिए सीबीआई को दिया जाना चाहिए। मंत्री ने यह भी रिकमेंड किया है कि करार खत्म किया जाए।
बता दें कि मुख्य सचिव नरेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे की कंपनी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने की कोशिश की। इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली सरकार की विजिलेंस मंत्री आतिशी ने इसे लेकर एक रिपोर्ट सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंप दी है। नरेश कुमार पर लगाए गए आरोपों में कहा गया है कि उन्होंने बेटे करण चौहान की कंपनी मेटामिक्स का दिल्ली सरकार के आईएलबीएस अस्पताल से मुफ्त में एमओयू करवाया। ये एमओयू नरेश कुमार के बेटे के स्टार्ट-अप के लिए पूरी तरह फायदे का सौदा था।

Related Articles

Back to top button