तवांग झड़प पर सदन में संग्रम
Clash in the House over Tawang clash
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारत के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को झड़प हुई थी। जिसमे दोनों देशों के सैनिक घायल हुए थे। वहीँ आज सैनिक संसद की कार्यवाही शुरू होते ही तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प का मुद्दा विपक्ष ने उठाया। इस दौरान सदन में जानकर हंगामा हुआ। वहीँ इस मुद्दे पर राजनाथ सिंह को मुद्दे से जुड़ी जानकारी देनी होगी। बता दें तवांग में हुई झड़प के बाद हालात की समीक्षा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई है। 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोनों सदनों में अपना बयान देंगे।