संसद पर हमले की 21 वीं बरसी आज
Today is the 21st anniversary of the attack on Parliament
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 13 दिसंबर 2001 आज का ही दिन था जब भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आतंकवादी संसद में घुस गए। ये आतंकवादी हमला लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद आतंकी ग्रुप के आंतकवादियों ने किया था। इस हमले में 5 आतंकी शामिल थे। उन आंतकवादियों ने 14 बेगुनाह लोगों की जान ली थी । इस हमले में 08 सुरक्षाकर्मी और दो गार्ड भी शहीद हुए थे। आज इस हमले की 21 वीं बरसी है। दरअसल आतंकवादी सफेद एंबेसडर कार में आए थे और संसद में घुसते ही आतंकियों ने AK 47 से ताबड़- तोड़ फायरिंग करने लगे जिसमे वहां मौजूद कई लोग शहीद हो गए थे। इस दौरान 5 आतंगवादी भी मारे गए थे।