केजीएमयू में क्लब फुट स्किल लैब की हुई स्थापना
बाल चिकित्सा हड्डी रोग विभाग में क्लबफुट रोगियों को मिलेगा बेहतर इलाज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। शहर के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के बाल चिकित्सा हड्डी रोग विभाग में क्लबफुट के उपचार में प्रशिक्षण के लिए एक कौशल प्रयोगशाला की स्थापना की गई। यहां बाल चिकित्सा हड्डी रोग विभाग क्लबफुट रोगियों के लिए गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान कर रहा है।
बता दें कि शहर का केजीएमयू भारत का एक मात्र चिकित्सा विश्वविद्यालय है, जिसके पास पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स का एक स्वतंत्र सुपरस्पेशियलिटी विभाग है। यह बच्चों की हड्डी और मस्कुलोस्केलेटल समस्याओं के उपचार के लिए समर्पित है। इस विभाग में वर्ष 2022 में एनएमसी से अनुमति मिलने के बाद एमसीएच का संचालन पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य प्रशिक्षु डॉक्टरों, प्रैक्टिसिंग ऑर्थोपेडिक सर्जनों और सहायक कर्मचारियों को पोंसेटी पद्धति पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। क्लब फुट एक जन्मजात विसंगति है, जो बच्चे के पैर को प्रभावित करती है। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी (कुलपति), संतोष जॉर्ज (निदेशक, सीआईआईटी), डॉ. आरके गर्ग (प्रभारी एमओयू सेल), डॉ. विकास वर्मा (एचओडी), डॉ. शकील अहमद, डॉ. सुरेश चंद, डॉ. सैयद फैसल, और मिस स्मृति इस हस्ताक्षर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।