27 से 31 तक सीएम हेमंत को ईडी समक्ष होना होगा पेश
27 से 31 तक सीएम हेमंत को ईडी समक्ष होना होगा पेश
जारी हुआ नौंवा समन
१११ 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को फिर से समन जारी किया है। यह समन जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए जारी किया गया है। समन के अनुसार, हेमंत सोरेन को 27 जनवरी से 31 जनवरी तक ईडी के सामने पेश होना होगा। ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को जारी किया गया, यह नौंवा समन है। इससे पहले ईडी ने शनिवार को हेमंत सोरेन के आवास पर उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी।
आठवें समन में ईडी ने 16 जनवरी से 20 जनवरी तक पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। इस पर हेमंत सोरेन ने 20 जनवरी को ईडी को उनके आवास पर पूछताछ के लिए आने को कहा था। ईडी के समन के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेने की याचिका खारिज कर दी थी। झारखंड की राजधानी रांची में बजरा इलाके में 7.16 एकड़ जमीन से जुड़े कथित भूमि घोटाले में हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है। इस मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार हाई प्रोफाइल लोगों में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन, भानु प्रताप प्रसाद, व्यवसायी अमित अग्रवाल और बिष्णु अग्रवाल शामिल हैं। इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को कई समन जारी किए थे, लेकिन समन जारी होने के बाद भी हेमंत सोरेने पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे थे। बीते शनिवार को ईडी के अधिकारियों की एक टीम ने हेमंत सोरेन के आवास पर जाकर ही उनसे कई घंटे पूछताछ की।