सीएम ममता ने भाजपा पर जमकर बोला हमला, सपा का समर्थन करने की अपील की
CM Mamta attacked BJP fiercely, appealed to support SP
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ लखनऊ में सपा कार्यालय में साझा प्रेस वार्ता की। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में दीदी ने भाजपा को हरा दिया। दीदी दिल्ली से आई गईं, लेकिन दिल्ली वाले यूपी में नहीं आए। ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोविड में लोग मर रहे थे, यूपी में तब योगी जी आप कहां थे? आप उन लोगों के परिवारों से माफी मांगों, जिन लोगों की लाशें गंगा में आपने बहाने को मजबूर किया? आप जनता से माफी मांगों। उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते हैं कि हमने यूपी को पैसा दिया। मोदी जी क्या आपने अपने पॉकेट से दिया पैसा? यह सभी पैसा स्टेट से मिलता है। वह जनता का रुपया है।
BJP deployed its entire strength in West Bengal but they could not defeat Didi. She has came to Lucknow from Kolkata but those from BJP couldn't come to UP from Delhi stating 'bad weather'. BJP's plane of lies won't be able to land in UP this time: Akhilesh Yadav, Samajwadi Party pic.twitter.com/DxHNxHRBdC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 8, 2022
ममता बनर्जी ने यूपी की जनता से भाजपा को हराने के लिए सपा का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के झूठे वादों पर भरोसा मत कीजिए। सपा का समर्थन कर भाजपा को सत्ता से हटाइए। उन्होंने तीन मार्च को वाराणसी भी जाने का वादा किया।