सीबीआई की चल रही रेड पर क्या बोल गए CM नीतीश कुमार

CM Nitish Kumar reacts to the ongoing CBI raid

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।

लगातार लालू प्रसाद के परिवार को सीबीआई नौकरी के बदले जमीन के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया है। ये कार्यवाही पिछले कई दिनों से चल रही है। इसी सिलसिले में आज सीबीआई ने आज बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इस कार्यवाही पर अपनी पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रेड का चलन आज से नहीं बल्कि पिछले पांच साल से चल रही है। नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनाते हैं कि रेड शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा अब इस मामले में क्या ही कहा जाए?  मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से लेकर अब तक कहीं पर कुछ होता है उस पर हम कुछ नहीं बोलते हैं. उन्होंने कहा जो 2017 में हुआ था हम उस पर कुछ नहीं बोले थे। क्यों कि उस वक्त दोनों पार्टीयां अलग हो थी। आरजेडी और जेडीयू अलग हो गई थी। अब पांच साल बाद फिर से रेड हो रही क्योंकि हम लोग साथ आए हैं। कितने साल से रेड चल रही नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2017 में वहां बात हुई तो वहां के लोगों की बात मान ली और हम उनके (बीजेपी) के साथ चले गए उनके साथ. फिर इधर आए हैं तो ये सब शुरू हो गया है. अब क्या कहा जाए इसमें, जो भी मामला है। समझ में नहीं आ रहा है। इसके अलावा भी नीतीश कुमार ने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी।

 

Related Articles

Back to top button