रोहित ने पूरे किए 17 हजार इंटरनेशनल रन
भारत-ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट पुजारा के कंगारुओं के खिलाफ 2 हजार रन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का पहला सेशन जारी है। भारतीय बल्लेबाजों ने पहली पारी को 36 रन से आगे बढ़ाया और एक विकेट पर 120 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ऐसा करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंद्र सहवाग ऐसा कर चुके हैं। गिल ने करियर का 5वां अर्धशतक पूरा कर लिया है, जबकि पुजारा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 हजार रन पूरे हो चुके हैं। वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने।
कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैथ्यू कुहनेमन ने मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। रोहित ने गिल के साथ 126 बॉल पर 74 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 पर ऑलआउट हुई। 21वें ओवर की आखिरी बॉल पर रोहित शर्मा शॉर्ट एक्सट्रा कवर पर खड़े लाबुशेन को कैच दे बैठे। कुहनेमन को पहला विकेट मिला।
अश्विन के सबसे ज्यादा छह विकेट
इससे पहले मुकाबले का दूसरा दिन उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के नाम रहा। ख्वाजा 180 बनाकर आउट हुए, वहीं ग्रीन ने 114 रन बनाए। इनके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए। भारत से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। स्टंप्स तक भारत ने बगैर नुकसान के 36 रन बना लिए थे। तीसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे थे। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूत शुरुआत मिली। टीम ने पहले दिन चार विकेट पर 255 रन बना लिए हैं। ओपनर उस्मान ख्वाजा 104 और कैमरून ग्रीन 49 रन पर नाबाद लौटे। कप्तान स्टीव स्मिथ 38, ट्रेविस हेड 32, पीटर हैंड्सकम्ब 17 और मार्नस लाबुशेन 3 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।