सीएम नीतीश का भाजपा पर हमला कहा, दिल्ली से सिर्फ हो रहा प्रचार

लोगों की घट रही आय एकजुट होकर लड़ेंगे तो जीतेंगे लोक सभा चुनाव

राजद और जदयू मिलकर करेंगे बिहार का विकास

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में नयी बनी महागठबंधन की नीतीश कुमार सरकार ने बुधवार को विधान सभा में बहुमत साबित किया। 243 सीटों वाली विधान सभा में सरकार के पक्ष में 160 वोट पड़े जबकि बहुमत के लिए 122 वोट की जरूरत थी। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा को जमकर घेरा।
उन्होंने कहा कि 2020 में हमने कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं तो आपका मुख्यमंत्री बनना चाहिए लेकिन मुझ पर दबाव दिया गया कि आप ही संभालिए। हमारी पार्टी के लोगों ने तय किया तो हम जहां पहले थे, वहां चले गए। अब हमारा संकल्प है कि हम मिलकर बिहार का विकास करेंगे। हमें देश भर की पार्टियों के लोगों ने फोन कर कहा कि आपने सही निर्णय लिया है। हमने कहा कि सब मिल कर लड़ेंगे तो 2024 भी जीतेंगे। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली से कुछ काम नहीं हो रहा सिर्फ प्रचार हो रहा है, लोगों की आय घट रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 2020 के विधान सभा चुनाव की बात मत करो, अतीत के चुनावों को याद करें जब जद (यू) ने भाजपा से अधिक सीटें जीती थीं। पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय दर्जा देने का मेरा अनुरोध स्वीकार नहीं किया गया। अब केंद्र अपने काम का बखान करने के लिए ऐसा करेंगे। सोशल मीडिया और प्रेस पर उनका नियंत्रण है। सब सिर्फ केंद्र के काम की चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने (राजद और जदयू) बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। मैंने सभी विपक्ष दलों के लोगों से 2024 के लोक सभा चुनाव में एक साथ लडऩे का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button