सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, राहुल गांधी एक्सीडेंटल हिंदू हैं
CM Yogi Adityanath said, Rahul Gandhi is an accidental Hindu
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अमेठी। अमेठी में एक जनसभा के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। योगी ने राहुल गांधी को एक्सिडेंटल हिंदू बताया है तो वहीं छापेमारी को लेकर अखिलेश पर निशाना साधा। यूपी सीएम ने बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि बंटवारे के लिए कांग्रेस की नीतियां जिम्मेदार हैं।
कांग्रेस के हिंदू और हिन्दुत्ववाद वाले दांव पर सीएम योगी ने कहा कि इससे हिंदू और हिंदुत्व का दुष्प्रचार हो रहा है। योगी ने कहा कि राहुल केरल में अमेठी की बुराई करते हैं, वो चुनावी पर्यटन करते हैं, सीएम योगी ने कोरोना काल में कांग्रेस के दिए फर्जी बसों के नंबर पर भी कटाक्ष किया।