लखनऊ में ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान’ का आगाज़, CM योगी ने विपक्ष को घेरा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान’ के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान’ के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर वक्फ संपत्ति के मुद्दे को लेकर तीखे सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि वक्फ के नाम पर वर्षों से हो रहे अनियमितताओं को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, “विपक्ष ने वक्फ के नाम पर संसाधनों का दुरुपयोग किया है। अब सच जनता के सामने लाया जा रहा है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।” यह अभियान डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य उनके विचारों और आदर्शों को समाज में प्रसारित करना है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “डॉ. अंबेडकर के नाम पर राजनीति करने वालों को अब जवाब देना होगा। जो लोग वक्फ के नाम पर जमीनों पर कब्जा कर रहे थे, अब उनका सच सामने आ रहा है। भाजपा बाबा साहब के विचारों को सम्मान देने के लिए यह अभियान चला रही है।” अभियान के तहत भाजपा राज्यभर में अंबेडकर जयंती के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिनमें बाबा साहब के विचारों और योगदान को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
सीएम योगी ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत सरकार द्वारा वंचित शोषितों के लिए किए गए काम का जिक्र किया. उन्होंने वक्फ को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “वक्फ के नाम पर किस तरह से जमीनों को हड़पा जा रहा है. किसी के पास कोई कागज नहीं है. इसलिए संसद में वक्फ संशोधन बिल को पास किया गया. वक्फ को लेकर किस तरह से देश में हिंसा फैलाई जा रही है. बंगाल में भी हिंसा देखने को मिली जिसमें 3 लोगों की जान चली गई.”
सीएम योगी ने कार्यशाला में विपक्ष पर सवाल उठाए
सीएम योगी ने कार्यशाला में कहा कि, अंबेडकर के नाम पर जहां कहीं भी पार्क है, मूर्ति है, आज हम सब वहां सफाई अभियान चला रहे हैं. बांग्लादेश में जो हो रहा है वो आपके सामने है. बाबा साहेब ने कहा था कि मेरा आदि और अंत भारतीय के रूप में रहेगा और यही पहचान रहेगी. योगेंद्र नाथ मंडल ने पाकिस्तान का समर्थन किया पर एक साल नहीं वहां रह पाए और इनके कामों की सजा बांग्लादेश के हिंदू पा रहे हैं. बांग्लादेश के हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर न सपा ने आवाज उठाई, न कांग्रेस ने और न ममता ने पर बीजेपी ने आवाज उठाई.
सीएम योगी इस कार्यशाला में करीब 30 मिनट तक बोले. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर कई तरह के आरोप भी लगाए. वक्फ बिल पर विपक्ष के रवैया को उन्होंने गलत कहा. इसके साथ ही सीएम योगी ने बाबा अंबेडकर को लेकर भी अपनी औप भाजपा पार्टी की विचारधारा रखी. बता दें कि 13 अप्रैल को भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत उनकी प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.