नए साल पर CM योगी ने सरकारी कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नए साल पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कार्यालयों में तैनात ड्राइवरों और अनुसेवकों के लिए वर्दी भत्ते में भारी बढ़ोतरी की है। बता दें कि इस बढ़ोतरी में वर्दी खरीद, जूते, रेनकोट, छाता और सर्दियों की वर्दी भी शामिल हैं.। अब वर्दी खरीदने के लिए 680 के बजाए 1020 रुपये मिलेंगे। इससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही रेनकोट की खरीद के लिए भत्ते में बढ़ोत्तरी की गई है। रेनकोट खरीदने के लिए 500 रुपये की जगह अब 750 रुपये दिया जाएगा।
सरकार के नए आदेश के अनुसार सर्दियों की वर्दी के भत्ते को भी बढ़ाकर 1,965 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 1,310 रुपये था। जूते का भत्ता 164 रुपये से बढ़ाकर 246 रुपये कर दिया गया है, जबकि छाता भत्ते को 96 रुपये से बढ़ाकर 144 रुपये कर दिया गया है।इस बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों को खास लाभ मिलेगा और उनकी वर्दी खरीदने में होने वाली परेशानियों में राहत मिलेगी। आपको बता दें कि यह फैसला कर्मचारियों के बीच खुशी का कारण बन गया है, क्योंकि इससे उन्हें आर्थिक राहत मिलेगी और वे बेहतर तरीके से अपनी ड्यूटी निभा सकेंगे। ऐसे में वर्दी खरीद के भत्तों में की गई यह बढ़ोतरी सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है।