02 बजे तक की बड़ी खबरें

4PM न्यूज नेटवर्क:

उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों का प्रचार किया जाएगा

पर्यटन विभाग की तरफ से विदेश में भी उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों का प्रचार किया जाएगा। इसी बीच पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि वैश्विक मंच पर प्रदेश में स्थित 12 पर्यटन सर्किट एक जिला एक उत्पाद व अन्य विशेषताओं का प्रदर्शन व प्रचार-प्रसार किए जाने की रणनीति बनाई गई है। स्पेन व जर्मनी में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटन उद्योग व व्यापार मेले में प्रदेश के इतिहास और विशेषताओं के बारे में पर्यटकों को जानकारी दी जाएगी।

गाजियाबाद में बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क

गाजियाबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलों में दूधेश्वरनाथ मंदिर सीकरी माता मंदिर और मुरादनगर गंगनहर शामिल हैं। अब इसमें दो नए नाम रिवर फ्रंट और बायोडायवर्सिटी पार्क जुड़ने जा रहे हैं। बायोडायवर्सिटी पार्क को शासन से हरी झंडी मिल गई है। दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर बनने से मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी। सीकरी माता मंदिर में भी विकास कार्य कराए गए हैं।

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने जारी किया फतवा

मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल बरेली में अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी नए साल के जश्न मनाने पर फतवा जारी किया है. उन्होंने कहा कि हमने नए साल को लेकर एक फतवा जारी किया है ,की नए साल पर जो नौजवान लड़के – लड़कियां जश्न मनाते हैं यह सही नहीं है. हमने फतवे में कहा है की नए साल का जश्न नहीं मनाया जाना चाहिए ,और ना ही इसमें हमें मुबारकबाद देनी चाहिए.

फतवे को लेकर बोले कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत

फतवे को लेकर कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने टिप्पणी की है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात द्वारा नए साल के जश्न के खिलाफ जारी किए गए ‘फतवे’ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि, ‘टीवी पर आने के लिए अलग-अलग धर्मों के लोग ऐसी बकवास बातें करते हैं. ये लोग अपने धर्मों को बदनाम करते हैं. भारत अनेकता में एकता वाला देश है. यहां हर धर्म का सम्मान किया जाता है, त्योहार मिलजुल कर मनाए जाते हैं. ऐसे मामलों पर ज्यादा प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है. वे सिर्फ सांप्रदायिक तरीकों से सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं.’

साथी की हत्या पर भड़के किन्नर

यूपी के गाजीपुर में बीत रविवार की दोपहर किन्नर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दो बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया। इसके बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सोमवार को दूसरे दिन भी किन्नरों ने इस मामले में कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया।

नए साल से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला

6 प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी वाहन चालक और अनु सेवकों को नए साल का तोहफा दिया है। दरअसल योगी सरकार नेअधीनस्थ राजकीय कार्यालय में सरकारी वाहन चालकों और अनुसेवकों का वर्दी भत्ता, वर्दी नवीनीकरण और वर्दी धुलाई भत्ता बढ़ा दिया है. एमएसएमई विभाग ने इसको लेकर शासनादेश जारी किया है. नए साल में इन कर्मचारियों का वर्दी भत्ता बढ़ा दिया है. जिससे हजारों कर्मियों को फायदा होगा.

यूपी के संभल से हैरान करने वाला मामला आया सामने

यूपी के संभल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है ,जहाँ संभल जिले की कोतवाली क्षेत्र में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर असमोली बाईपास को मुड़ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक बोलेरो में फंस गई। चालक दो किलोमीटर तक उसे लेकर घसीटता रहा। बाद में फरार हो गया।

बिजली अभियंताओं के निलंबन से नाराज

ऊर्जा निगमों के निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन में बिजली कर्मियों के निलंबन मामला तूल पकड़ रहा है। करीब आधा दर्जन मुख्य अभियंता स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने की तैयारी कर रहे हैं। पावर आफीसर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस प्रकरण की जांच कराने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष का अश्लील वीडियो फिर वायरल

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप से जुड़ा दो साल पुराना अश्लील वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है। इसके बाद सपा की अंदरूनी सियासत गरमा गई है। जिलाध्यक्ष ने रविवार को कैंट थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर वीडियो कॉल करने वाली अज्ञात महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

महाकुंभ से पहले बड़ी तैयारी में प्रयागराज कमिश्नरेट

महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रयागराज कमिश्नरेट में 13 अस्थायी पुलिस थाने और 23 चौकियां स्थापित की गई हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र को आठ जोन और 18 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशन बस अड्डों एयरपोर्ट और अन्य मार्गो से आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित ढंग से मेला क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

 

 

Related Articles

Back to top button