CM योगी ने आकाशवाणी के FM रेडियो चैनल का किया उद्घाटन
4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस दौरान CM योगी ने महाकुंभ 2025 से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा CM योगी ने प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार (10 जनवरी) को सर्किट हाउस में महाकुंभ के अवसर पर प्रसार भारती के FM चैनल कुम्भवाणी का शुभारंभ किया, जो खासतौर पर महाकुंभ के दौरान चलाया जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने FM चैनल के सफल होने की आकांक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विश्वास है कि यह FM चैनल न सिर्फ लोकप्रियता की नई ऊंचाई हासिल करेगा, बल्कि महाकुंभ को दूरदराज के उन गांवों तक भी ले जाएगा जहां लोग चाहकर भी यहां नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में उन सभी लोगों तक इन सुविधाओं के माध्यम से हम महाकुंभ की हर जानकारी पहुंचाएंगे। इस कदम से महाकुंभ में आने वाले भक्तों को आसानी से घटनाओं और अन्य सूचनाओं तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
योगी ने FM चैनल कुम्भवाणी का किया शुभारंभ
आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। वह लगातार प्रयागराज का दौरा कर हर एक तैयारी पर अपनी नजर रख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वास्तव में लोक परंपरा और लोक संस्कृति को आम जन तक पहुंचाने के लिए हमारे पास जो सबसे पहले माध्यम था वो आकाशवाणी ही था।
साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि बचपन में हम आकाशवाणी के माध्यम से उस समय प्रसारित होने वाले रामचरित मानस की पंक्तियों को बड़े ध्यान से सुना करते थे। समय के अनुरूप तकनीक बढ़ी और लोगों ने विजुअल माध्यम से भी दूरदर्शन के माध्यम से सचित्र उन दृश्यों को देखना प्रारंभ किया। इसके बाद में निजी क्षेत्र के भी कई चैनल आए, लेकिन समय की इस प्रतिस्पर्द्धा के अनुरूप खुद को तैयार करना और दूरदराज के क्षेत्रों में जहां पर कनेक्टिविटी के इश्यू होते हैं वहां पर बहुत सारी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए प्रसार भारती के एफएम चैनल ने 2013, 2019 और अब 2025 में भी कुम्भवाणी के नाम पर इस विशेष एफएम चैनल को शुरू करने की कार्यवाही प्रारंभ की है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- महाकुंभ से जुड़ी सभी तरह की जानकारियों के लिए प्रसार भारती ने ओटीटी बेस्ड कुम्भवाणी FM चैनल की शुरुआत की है।
- यह चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर प्रसारित होगा, यह चैनल 10 जनवरी से 26 फरवरी तक ऑन एयर रहेगा।
- इसका प्रसारण प्रातः 5.55 बजे से रात्रि 10.05 तक इसका प्रसारण होगा।