अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन AIIMS में भर्ती, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

4PM न्यूज नेटवर्क: अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर छोटा राजन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। गैंगस्टर छोटा राजन को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के बाद इलाज के लिए शुक्रवार (10 जनवरी) को राजधानी दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। छोटा राजन अनेक अपराधिक मामलों में आरोपों की वजह से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। मिली जानकारी के अनुसार अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन एम्स के जिस वार्ड में एडमिट है वहां दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।  साथ ही पुलिस द्वारा आसपास कड़ी निगरानी रखी गई है।

आपकी जानकारी के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को अक्टूबर 2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तार करने के बाद भारत लाया गया था। 25 अक्टूबर 2015 को इंडोनेशिया में बाली हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया था और भारत लाया गया था। उस समय से ही छोटा राजन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

सूत्रों के मुताबिक छोटा राजन अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कास्कर के साथ काम करता था, लेकिन दाऊद से अनबन के बाद वो दुबई से भाग गया और उसने एक स्वतंत्र गिरोह बनाया जो अक्सर दाऊद की डी-कंपनी से भिड़ता रहता था। वह कई आपराधिक मामलों में वांछित था जिसमें जबरन वसूली, हत्या, तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी शामिल है। वह 70 हत्या के मामलों और कई हत्या के प्रयास के मामलों में भी वांछित था।

 

Related Articles

Back to top button