महाकुंभ को लेकर CM योगी ने किया बड़ा खुलासा, यूपी सरकार को बड़ा फायदा!

4PM न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रहीं हैं। संगम नगरी पूरे उत्साह के साथ दुनियाभर के श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयार है। आपको बता दें कि इस बार प्रयागराज महाकुंभ में 40 करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में महाकुंभ से 2 लाख करोड़ रुपये तक रेवेन्यू जेनरेशन बढ़ने का अनुमान है। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं। आधिकारिक बयान के मुताबिक, एक प्रमुख मीडिया समूह द्वारा आयोजित ‘Divine Uttar Pradesh: The Must Visit Sacred Journey’ सम्मेलन में बोलते हुए सीएम योगी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ की।

वहीं, अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात का खुलासा किया कि महाकुम्भ में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है और इससे उत्तर प्रदेश को 2 लाख करोड़ रुपये तक की आर्थिक वृद्धि होने की उम्मीद है। सीएम योगी ने कहा है कि महाकुम्भ भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर का परिचायक है जो कि भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी प्राचीन परंपराओं पर गर्व करने और सांस्कृतिक जड़ों को समझने का अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश अपनी प्राचीन विरासत पर गर्व कर रहा है। सीएम योगी ने कहा है कि इस बार का महाकुम्भ भव्य, दिव्य और डिजिटल होगा। इस आयोजन को सफल और सुविधाजनक बनाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल 1.5 लाख से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया है। साथ ही गंगा और यमुना में किसी तरह का गंदा पानी जाने से रोकने की भी व्यवस्था की गई है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • CM योगी ने कहा जब श्रद्धालु प्रदेश में आते हैं, तो परिवहन, आवास, भोजन और अन्य चीजों पर पैसे खर्च करते हैं।
  • जिसकी वजह से  लोकल व्यवसाय और रोजगार के स्तर में काफी बढ़ोत्तरी होती है।
  • महाकुंभ में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
  • संगम इलाके की निगरानी के लिए वॉच टावर लगाए जा रहे हैं।
  • सभी घाटों पर पानी की बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button