मिल्कीपुर में CM योगी ने खेला बड़ा दांव, सपा से लिया हार का बदला
Yogesh YadavFebruary 8, 2025
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश की अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव ने बड़े सियासी संकेत दिए हैं। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। भाजपा पहले राउंड से ही आगे चल रही है। 18 राउंड की गिनती होने तक दोनों दलों के बीच जीत का अंदर बहुत ज्यादा हो गया है, इसके बाद यहां BJP की जीत की ओर आगे बढ़ती दिख रही है। वहीं सपा पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद बुरी तरह पिछ़ड़ गए हैं, इस जीत के साथ ही मिल्कीपुर में BJP ने अयोध्या की हार का बदला ले लिया है।
भाजपा ने यहां पर शानदार जीत दर्ज कर सपा को करारा झटका दिया। इस चुनावी मुकाबले के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुछ तीखे और प्रभावशाली बयानों ने सपा के प्रचार को कमजोर करने में अहम भूमिका निभाई है। अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद लोकसभा चुनाव में जिस तरह सपा पार्टी के अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद सीट पर जीत दर्ज की थी, उस दौरान बीजेपी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन आज मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में BJP ने अयोध्या की हार का बड़ा बदला लिया है।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर सनातन धर्म के खिलाफ होने का आरोप लगाया है। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर का, काशी में काशी विश्वनाथ का, संत रविदास के पावन जन्मभूमि के सुंदरीकरण का, महर्षि वाल्मीकि के नामकरण से अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का विरोध करती है। ये वही समाजवादी पार्टी है, जिसके हाथ कारसेवकों के खुन से सने हुए हैं।”
CM योगी ने खुद मिल्कीपुर की कमान संभाली
आपको बता दें कि अब CM योगी ने खुद मिल्कीपुर की कमान अपने हाथ में ले ली, जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई दौरे किए. हार के बावजूद वो अयोध्या और मिल्कीपुर में दौरा करते रहे।दरअसल, BJP ने इस सीट पर तमाम बड़े दिग्गजों को दरकिनार करते हुए चंद्रभानु पासवान पर दांव लगाया, जिससे बड़ी संख्या में दलित वर्ग के लोग भाजपा के साथ आते दिखे, योगी ने भी जमकर अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया। जबकि दूसरी तरफ सपा मुखिया अखिलेश यादव चुनाव के आखिरी दिनों में एक्टिव दिखाई दिए। जिसका असर यह हुआ कि भाजपा ने 9 महीने के अंदर अयोध्या में न सिर्फ सपा को पटखनी दे दी बल्कि मिल्कीपुर सीट जिस पर पहले सपा का कब्जा था वो भी उससे छीन ली है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह केजरीवाल के कुशासन का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश और बिहार के मतदाताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया, जिन्होंने भाजपा की जीत में अहम योगदान दिया। मिल्कीपुर उपचुनाव में भी भाजपा की जीत पर त्रिपाठी ने कहा कि पूरे देश में भगवामय माहौल है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू मिल्कीपुर से लेकर दिल्ली तक चल रहा है। उन्होंने योगी सरकार की नीतियों को भी इस जीत का श्रेय दिया।