CM योगी ने सनातन धर्म को बताया राष्ट्रीय धर्म
CM Yogi told Sanatan Dharma as national religion
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी राजस्थान के जालोर पहुंचे जहां उन्होंने शुक्रवार को कहा कि ‘सनातन’ धर्म देश का राष्ट्रीय धर्म है। उन्होंने कहा कि जब सभी लोग एक हो कर देश के लिए सोचेंगे तभी देश सुरक्षित हो सकेगा। दरअसल,CM योगी आदित्यनाथ जालोर के भीनमाल में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जालोर जिले के भीनमाल पहुंचे, जहां उन्होंने नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन किया और तत्पश्चात उन्होंने आयोजित धार्मिक जनसभा को भी संबोधित किया। योगी ने कहा कि सनातन धर्म हमारा राष्ट्रीय धर्म है। अगर हम जातिगत व्यवस्था और व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं तो देश सुरक्षति होता है. उन्होंने कहा कि अगर किसी कालखंड में हमारे धर्म स्थलों को अपवित्र किया गया है तो उसके पुनर्निर्माण का अभियान चले। इस अभियान का क्रम आज आप देख रहे होंगे. 500 वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. आप सभी लोगों ने भगवान राम मंदिर के निर्माण में सहयोग दिया. आज आप सभी के भावनाओं के अनुरूप भारत का राष्ट्रिय मंदिर राम मंदिर के रूप में बन रहा है।