लखनऊ समेत 50 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी, UP में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल 

4PM न्यूज नेटवर्क: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत और प्रदेश में अब कड़ाके की सर्दी की शुरुआत हो गई है। उत्तर भारत में जहां सर्दी अपने चरम पर है वहीं दूसरी ओर दक्षिण में मानसून खराब है। इसे लेकर आज (31 दिसंबर) लखनऊ समेत 50 जिलों में कोल्ड-डे की चेतावनी जारी की गई, तो वहीं चेन्नई और तेलंगाना में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि यूपी में कड़ाके की सर्दी की शुरुआत साल के अंतिम दिन से कुछ दिन पहले से हो गई है पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पछुआ हवाओं के असर से पूरा उत्तर भारत इन दिनों हाड़ कंपाने वाली सर्दी से जूझ रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिन में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान में लगातार गिरावट जारी है जिसके चलते उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे की स्थिति पैदा हो गई है। मंगलवार को  लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमानी में कमी देखी जा रही है। बता दें कि आगामी दो दिनों तक ठंड का असर और बढ़ेगा, और अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही, कोहरे और ठिठुरन में भी वृद्धि होगी। मौसम विभाग ने सभी निवासियों को सर्दी से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।

उत्तर प्रदेश में बढ़ती ठंड को देखते हुए प्राइमरी स्कूलों को आज से बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा 31 जनवरी 2014 से 14 जनवरी 2025 तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button