सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2024/12/Rohit-Sharma-8_V_jpg-1280x720-4g.webp)
4PM न्यूज नेटवर्क: रोहित शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के बाद रिटायरमेंट लेने वाले हैं। इसे लेकर BCCI जल्द ही फैसला सुना सकता है। आपको बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने में नाकाम रहा है, एक ऐसी सीरीज जिसे टीम इंडिया पिछली चार बार से जीतती आ रही है। वहीं उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की 5 पारियों में केवल 31 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3, 6, 10, 3 और 9 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) धरती पर किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है. रोहित शर्मा ने हाल के महीनों में टेस्ट बल्लेबाज और कप्तान के तौर पर एक भूलने वाला प्रदर्शन किया है। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक
वहीं दूसरी तरफ सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है उन्होंने कहा की जिस तरह से रोहित शर्मा का फॉर्म है और जैसे वो अपना विकेट गवां दे रहे ऐसे में मुझे लगता है की रोहित सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते है और आगे अब टीम मैनेजमेंट को भी WTC 2027 के लिए टीम तैयार करनी चाहिए। आपको बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में 184 रन से मिली हार के बाद खराब फॉर्म में चल रहे सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को बेंच पर बैठाने की मांग की है।
- मेलबर्न टेस्ट में भारत को 184 रनों की हार मिली थी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
- रोहित शर्मा ने हार पर कहा कि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो उनके अनुसार नहीं हो पा रही हैं।