कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को पड़ा दिल का दौरा, एम्स में भर्ती
Comedian Raju Srivastava suffered a heart attack, admitted to AIIMS

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा है। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद राजू को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि राजू दिल्ली के एक होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे इसी दौरान वो अचानक गिर गए। जिसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया। कहा जा रहा है वह दिल का दौरा पड़ने की वजह से गिरे थे।
https://twitter.com/ANI/status/1557293401900404736?s=20&t=dw09pOypZkRS_cCgc4McGw


