लखनऊ और पंजाब के बीच मुकाबला आज

- आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं दोनों टीमों के कप्तान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर-13 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले में ऋ षभ पंत लखनऊ की कप्तानी करेंगे। वहीं श्रेयस अय्यर के कंधों पर पंजाब किंग्स की बागडोर होगी।
मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ को अपने पहले मैच में दिल्ली खिलाफ एक विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर जीत का खाता खोला। दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने अपने इकलौते मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को 11 रनों से हरा दिया था। आज होने वाले मुकाबले में पंत पर सबकी निगाहें होंगी, जो शुरुआती दो मैच में बल्लेबाज के तौर पर नाकाम रहने के बाद अपनी मोटी कीमत को सही साबित करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। पंत के उलट पंजाब के कप्तान अय्यर शानदार फॉर्म में हैं। श्रेयस ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 42 गेंद पर नाबाद 97 रन की मैच जिताने वाली पारी खेली थी। आईपीएल में दोनों कप्तान सबसे महंगे खिलाड़ी है।
सूर्या का टी-20 में तहलका, अश्विनी ने रचा इतिहास
मुंबई। आईपीएल 2025 के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में 4 विकेट लेकर अश्विनी कुमार ने इतिहास रच दिया। आईपीएल इतिहास में अपने डेब्यू में 4 विकेट लेने वाले वो पहले भारतीय बन गए। वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यादव टी-20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या अब विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, और सुरेश रैना के खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। गेंद खेलने के हिसाब से सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज और भारत के पहले बल्लेबाज बने। सूर्यकुमार यादव ने 5256 गेंदों में 8000 टी20 रन पूरे किए। पहले नंबर पर 4749 गेंदों में 8000 रन आंद्रे रसेल ने बनाए हैं।