वरिष्ठ भाजपा नेता एलके आडवाणी की हालत स्थिर
- एम्स के यूरोलॉजी विभाग में हो रहा इलाज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। 96 साल के आडवाणी को बुधवार देर रात अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद एम्स के यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया है। देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी को एम्स के पुराने प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। उन्हें एम्स के जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, पूर्व उप प्रधानमंत्री को उम्र संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। वह 2014 के बाद से ही सक्रिय राजनीति से दूर हैं।
हाल ही में उनकी तस्वीर सामने आई थी, जब एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मिलने उनके घर गए थे और उनका आशीर्वाद लिया था। पाकिस्तान के कराची में 8 नवंबर, 1927 को एक हिंदू सिंधी परिवार में जन्मे आडवाणी को भारत सरकार ने इसी साल देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा है। 2015 नें उन्हें भारत के दूसरे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। 1998 से 2004 के बीच भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) में गृहमंत्री रह चुके हैं।