दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कपिल नंदू गैंग के 7 शूटर्स को किया गिरफ्तार
4PM न्यूज नेटवर्क: देश की राजधानी दिल्ली में अपराध के मामले में लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने फरार होकर लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल नंदू गैंग पर शिकंजा कसा है। इस दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कपिल नंदू गैंग के 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रमोद उर्फ मोदी, जीतेश उर्फ जीतू, सुरज, अनिल राठी, सुनील उर्फ सोनू, सचिन उर्फ नितिन उर्फ मोटा और देशांत शर्मा उर्फ गोलू शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि कपिल सांगवान वही गैंगस्टर है, जिसके साथ साठगांठ के आरोप में कुछ दिनों पहले आप विधायक नरेश बालियन को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कपिल नंदू गैंग के कुछ सदस्य दिल्ली में अपने राइवल गैंग के सदस्य की हत्या की साजिश रच रहे हैं। जांच के दौरान पता चला कि ये अपराधी बुराड़ी इलाके में एक फ्लैट में छुपे हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर इलाके में जाल बिछाया। इस दौरान दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका, जिसमें सूरज, जीतेश और अनिल राठी सवार थे। इसके अलावा पूछताछ के दौरान गाड़ी में बैठे शूटर्स अलग-अलग बात करने लगे, जिसके बाद शक होने पर पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारकर 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6 पिस्तौल, एक देशी कट्टा, 20 कारतूस और 2 लाख रुपये नकद बरामद हुए।
महत्वपूर्ण बिंदु
- सूत्रों के मुताबिक शूटरों के मोबाइल फोन की जांच से पता चला कि शूटर्स सिग्नल ऐप के जरिए कपिल सांगवान से लगातार संपर्क में थे।
- पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि ये सभी कापिल नंदू के निर्देश पर एक राइवल गैंग के सदस्य कि हत्या करने की योजना बना रहे थे।
- कपिल नंदू विदेश से गैंग चला रहा है और ‘सिग्नल’ ऐप के जरिए अपने गिरोह के सदस्यों को निर्देश देता है।