मंधाना बनीं एक वर्ष में 4 शतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज

  • स्मृति मंधाना ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पर्थ। भारतीय महिला टीम को भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, लेकिन स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपनी शतकीय पारी से एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में शतक जड़ा जो उनका इस साल वनडे में चौथा शतक है।
मंधाना इसके साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में वनडे प्रारूप में चार सैकड़ा लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं। मंधाना ने बेलिंडा क्लार्क (1997), मेग लेनिंग (2016), एमी सैटरवेट (2016), सोफी डिवाइन (2018), सिदरा अमीन (2022), नताली सिवर ब्रंट (2023) और लौरा वॉलवॉर्ट (2024) को पीछे छोड़ा जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में तीन शतक लगाए हैं। मंधाना ने इसके साथ ही महिलाओं में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली एशियाई क्रिकेटर के तौर पर श्रीलंका की चामरी अट्टापट्टू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मंधाना और चामरी ने एक समान वनडे में नौ-नौ शतक लगाए हैं। ब्रंट और इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चारलोट एडवर्ड्स के नाम भी नौ-नौ शतक हैं। महिलाओं में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मेग लैनिंग के नाम है जिन्होंने 15 शतक लगाए हैं। उनके बाद सूजी बेट्स (13) और टैमी ब्यूमोंट (10) का नंबर आता है। मंधाना ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं और वह पहले दो मैचों में क्रमश: आठ और नौ रन बनाकर आउट हुई थीं। लेकिन तीसरे मैच में मंधाना का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 109 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 105 रन की पारी खेली। मंधाना की पारी भी हालांकि भारत को जीत नहीं दिला सकी और टीम को 83 रन से हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट केसेमीफाइनल में

बंगलूरु। अजिंक्य रहाणे की 45 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 84 रन की पारी के दम पर मुंबई ने विदर्भ को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्थव तायडे और अपूर्व वानखेड़े के अर्धशतकों से 20 ओवर में छह विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19.2 ओवर में चार विकेट पर 224 रन बनाकर जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करते हुए पृथ्वी शॉ और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोडक़र मुंबई को मजबूत शुरुआत दिलाई। पृथ्वी 26 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए और अर्धशतक लगाने से चूक गए।

Related Articles

Back to top button