कांग्रेस नेता ने दी धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती

Congress leader challenged Dhirendra Shastri

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। 
बागेश्वर धाम की मुश्किलें इन दिनों बढ़ती जा रही है। दरअसल बाबा के दरबार कई सियासी दल भी शिरकत करते थे जिसके चलते राजनीति भी गरमा गई है। दरअसल धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास को फैलाने और बढ़ावा देने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी हुई है। वहीं अब मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी है। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि मैं धर्म पर विश्वास रखता हूं लेकिन झूठ और पाखंड पर नहीं। उन्होंने कहा धीरेंद्र को अपनी शक्तियों का प्रमाण देना होगा।  डॉ. गोविंद सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि जब बागेश्वर सरकार पर आरोप लगे तो वे अपना बिस्तर लेकर क्यों भागे, अगर उनके पास चमत्कारी शक्तियां हैं तो उन्हें प्रमाणित करें. उन्होंने कहा, “सनातन धर्म में विश्वास करते हैं, लेकिन पाखंड और ढोंग में उनका भरोसा नहीं है. देश में हिंदुओं की बड़ी तादाद है. वे भी पाखंड को ठीक नहीं मानते.नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, “जब बाबा को नागपुर की अंधविश्वास उन्मूलन समिति ने शक्तियां प्रमाणित करने की चुनौती दी तो वे वहां से क्यों भाग गए? अगर उनमें सच्चाई है तो जवाब दें. प्रामाणिकता के आधार पर जवाब दें. तांत्रिक जैसी प्रथा को प्रचारित कर रखा है, उसे साबित करें।

Related Articles

Back to top button