उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने CM केजरीवाल से मुलाकात करने से किया इंकार

LG VK Saxena refused to meet CM Kejriwal

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ।
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। बता दें मुख्यमंत्री केजरीवाल  उपराज्यपाल से मिलना चाहते थे, लेकिन उपराज्यपाल ने उनसे मिलने से इंकार कर दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ एलजी से मिलने के लिए वक्त मांगा था और आज यानी शनिवार को 1 बजे अपने विधायकों के साथ एलजी से मिलना चाहते थे।  लेकिन इससे पहले ही उपराज्यपाल ने उनसे मुलाकात करने से मना कर दिया है। वहीं, शनिवार सुबह दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने एलजी को एक पत्र लिख कर उनके द्वारा लगाए सभी आरोपों का खंडन किया और कहा है कि आपने दिल्ली के शिक्षा विभाग के कामकाज की आलोचना करते हुए जो आंकड़े दिए हैं, वो सभी झूठे हैं। दिल्ली के 60 हजार शिक्षक, 18 लाख पेरेंट्स, जिन्होंने अपनी मेहनत से दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया है, वह सभी आहत और अपमानित महसूस कर रहे हैं।सक्सेना शुक्रवार को अपने पत्र के जरिए सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने केजरीवाल को बैठक के लिए आमंत्रित किया था लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने सभी विधायकों के साथ उनसे मिलने की इच्छा जताने के बाद नहीं आना चुना। इस मामले पर आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि एक साथ 70 से 80 लोगों के साथ बैठक करना संभव नहीं होता और न ही इससे कोई ठोस उद्देश्य पूरा होता है। केजरीवाल पर लोगों को मिस लीड करने के आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राजनीतिक दिखावे के लिए अपने प्रचार किया कि’एलजी ने मुझसे मिलने से इनकार कर दिया।

Related Articles

Back to top button