एआईएमआईएम की वजह से कई जगह कांग्रेस हारी

आरजेडी-जेडीयू के बहकावे में नहीं आ रहे वोटर्स

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। गोपालगंज सीट भाजपा विधायक सुभाष सिंह के निधन की वजह से खाली हुई। इस सीट पर कुल नौ उम्मीदवार मैदान में थे। मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच हुआ। भाजपा ने इस सीट से सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को उतारा था। सुभाष 2005 से लगातार चार बार यहां से विधायक चुने जा चुके थे।
वहीं, राजद ने मोहन गुप्ता को टिकट दिया था। बसपा ने यहां से लालू यादव के साले साधू यादव की पत्नी इंदिरा यादव को टिकट दिया था। एआईएमआईएम ने भी अपना प्रत्याशी उतारा था। इस इलाके में काफी मुस्लिम वोटर्स भी हैं। इसके चलते भी मुकाबला काफी रोचक हो गया था। भाजपा की कुसुम देवी को 70,053 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे राजद के मोहन प्रसाद गुप्ता ने 68,259 मत हासिल किए। मोहन गुप्ता केवल 1,795 मतों से हार गए। अब आपको दूसरे प्रत्याशियों को मिले वोट के बारे में बताते हैं। एआईएमआईएम के प्रत्याशी अब्दुल सलाम को 12,214 वोट मिले। सलाम तीसरे नंबर पर रहे। वहीं, लालू यादव के साले साधू यादव की पत्नी इंदिरा यादव को कुल 8,854 वोट मिले। आंकड़े देखें तो अगर बसपा या फिर एआईएमआईएम में से कोई एक भी अपना प्रत्याशी नहीं उतारा होता तो आरजेडी-जेडीयू के संयुक्त प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता आसानी से जीत जाते।

Related Articles

Back to top button