उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र ‘उन्नति विधान’ जारी किया
Congress on Wednesday released its manifesto 'Unnati Vidhan' for Uttar Pradesh elections.
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनावों के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र ‘उन्नति विधान’ जारी किया। यूपी के लिए यह कांग्रेस का तीसरा और आखिरी घोषणापत्र है. इसके पहले कांग्रेस ने युवाओं के लिए ‘युवा विधान’ और महिलाओं के लिए ‘शक्ति विधान’ घोषणा पत्र जारी किया था। ‘उन्नति विधान’ जारी करते वक्त कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि इसमें किसानों के कर्ज माफ और बिजली बिल हाफ करने की बात है।
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें यूपी की जनता से जो भी सुझाव मिले हैं उनको घोषणा पत्र में शामिल करने की कोशिश हुई है। वह बोलीं कि कांग्रेस ने दूसरी पार्टियों की तरह अन्य पार्टियों के सुझाव लेकर नहीं डाले हैं। उन्होंने बताया कि शक्ति विधान और भर्ती विधान के बाद यह कांग्रेस का उन्नति विधान है।
जानिए क्या हैं कांग्रेस के ‘उन्नति विधान’ के वादे
– 10 दिनों के अंदर किसानों का पूरा कर्ज माफ
– 2500 में गेंहू, धान और 400 में गन्ना खरीदा जाएगा
– बिजली बिल हाफ करेंगे, कोरोना काल में बकाया जो होगा उसे साफ करेंगे
– कोरोना काल में प्रभावित परिवारों को 25 हजार रुपए देंगे
– 20 लाख सरकारी रोजगार दिलाएंगे, इनमें 12 लाख खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा
– 40 फीसदी रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे
– कोई भी बीमारी होगी तो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त
– आवारा पशु से होने वाले नुकसान पर 3 हजार का मुआवजा
– गऊधन योजना के तहत गोबर को 2 रुपये किलो से खरीदा जाएगा
– मध्यम वर्ग को किफायती आवास देंगे
– ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाएंगे
– कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा
– स्कूल फीस को बढ़ने से रोकेंगे
– शिक्षकों के खाली 2 लाख पद भरे जाएंगे
– एडहॉक शिक्षकों, शिक्षामित्रों को अनुभव अनुसार नियमित किया जाएगा
– कारिगरों, बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक आरक्षित सीट
– पूर्व सैनिकों के लिए विधान परिषद में एक सीट
– पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म करेंगे
– दिव्यांग लोगों के लिए 3 हजार का मासिक पेंशन
– मुहिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपथ में पोस्टिंग की अनुमति देंगे