राजनीतिक कारणों से कांग्रेसी बन रहे निशाना

  • उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने की कांग्रेस विधायक को ईडी के गिरफ्तार करने की निंदा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
बेंगलुर। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने कहा कि कोई परिस्थिति ऐसी नहीं थी कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस विधायक सतीश सैल को गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के नेताओं को ‘राजनीतिक कारणों से चुनिंदा तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। ईडी ने राज्य में कथित अवैध लौह अयस्क निर्यात से जुड़े धन शोधन मामले में सैल को गिरफ्तार किया। शिवकुमार ने कहा, इस मामले में 2010 से ही चीजें चल रही हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार से विधायक 59 वर्षीय सैल को मंगलवार देर रात ईडी के बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया। वह हाल के हफ्तों में केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किए जाने वाले कर्नाटक कांग्रेस के दूसरे विधायक हैं। पिछले महीने, ईडी ने कथित अवैध सट्टेबाजी से जुड़े धन शोधनमामले में चित्रदुर्ग के विधायक के. सी. वीरेंद्र पप्पी को गिरफ्तार किया था। सेल के खिलाफ मामला कथित तौर पर उनसे जुड़ी एक कंपनी द्वारा लौह अयस्क के अवैध निर्यात से संबंधित है। ईडी की जांच 2010 के कर्नाटक लोकायुक्त मामले से जुड़ी है, जिसमें बेल्लारी से बेलेकेरी बंदरगाह तक लगभग आठ लाख टन लौह अयस्क का अवैध परिवहन होने का पता चला था।

राजस्थान सरकार के खिलाफ जनता में गुस्सा : डोटासरा

जयपुर। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार के खिलाफ जनता का गुस्सा पहले कभी इतना ज्यादा नहीं था। राजस्थान के कोटा में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ मार्च निकाला। नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपना पहला चुनाव झूठे वादों के दम पर, दूसरा बालाकोट हवाई हमलों में सेना के पराक्रम का इस्तेमाल करके और तीसरा ‘‘वोट चोरी’’ करके जीता।किशोर सागर तालाब से कोटा जिला कलेक्ट्रेट तक जन ओक्रोश रैली के दौरान डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राीय सचिव धीरज गुर्जर और पार्टी नेता प्रहलाद गुंजल एक खुली जीप में सवार थे। हज़ारों पार्टी कार्यकर्ता बैनर, तख्तियां और झंडे लेकर सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए शामिल हुए। रैली का आयोजन कोटा शहर और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने किया था।

Related Articles

Back to top button