पीएमके संस्थापक डॉ. एस. रामदास ने बेटे को पार्टी से निकाला

- कारण बताओ नोटिस का जवाब न देने पर थे नाराज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के संस्थापक डॉ. एस. रामदास ने पार्टी में एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने बेटे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अंबुमणि को पार्टी से निकाल दिया है। साथ ही अंबुमणि को कार्यकारी अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। डॉ. रामदास ने कहा कि अंबुमणि को पहले ही कारण बताओ नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। रामदॉस ने आरोप लगाया कि अंबुमणि पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, हमें लगता है कि उनके पास किसी तरह का कोई भी स्पष्टीकरण है और वह हमारे आरोपों को स्वीकार करते हैं। अभी तक अंबुमणि की ओर से इस फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पीएमके में यह घटनाक्रम तमिलनाडु की राजनीति में बड़े बदलाव का संकेत माना जा रहा है। पारिवारिक विवाद से राजनीतिक संकट तक पिता-पुत्र के बीच यह विवाद पिछले एक साल से चला आ रहा था। दरअसल इस पूरे विवाद की शुरुआत तब हुई जब डॉ. रामदास ने अपने नाती मुकुंदन को पार्टी की युवा इकाई का प्रमुख नियुक्त किया। उनके इस फैसले से नाराज़ अंबुमणि ने सार्वजनिक रूप से विरोध किया और एक बैठक में माइक पटककर बाहर निकल गए. इसके बाद पार्टी में नेतृत्व को लेकर संघर्ष शुरू हो गया. डॉ. रामदॉस ने पार्टी अध्यक्ष का पद फिर से संभाल लिया और अंबुमणि को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया।



